कालसी पुलिस ने बचाये फंदे में झूलती महिला के प्राण

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कालसी पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फांसी के फंदे पर झूलती महिला के प्राण बचाए। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों व उच्चाधिकारीगणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

रविवार को थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ को दूरभाष के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खादर जो की कालसी से करीब 4 किमी दूरी पर है, एक महिला आपसी घरेलू झगड़े के कारण घर में अंदर से कुंडी लगाकर बंद हो गई है और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही हैं। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी पुलिस बल के मात्र 6 मिनिट में मौके पर पहुंचे, देखा कि एक कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी। खिड़की की जाली तोड़कर देखा तो उक्त महिला पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई हैं। बिलकुल भी देरी न करते हुए दरवाजे को तोड़कर महिला को फंदे से उतारा गया। महिला जीवित अवस्था में थी, उसको तुरंत सरकारी वाहन से पीएचसी हॉस्पिटल कालसी लाया गया। महिला का त्वरित इलाज किया गया। यदि थोड़ी देर हो जाती तो महिला की मृत्यु हो सकती थी। घटना के अन्य कारणो के संबंध में जांच की जा रही हैं। इस प्रकार थाना कालसी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुई महिला के प्राणों को बचाया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों व उच्चाधिकारी गणों द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440