केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार तेज, करन माहरा ने मनोज रावत के समर्थन में जनसभाएं की

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान को गति देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उम्मीदवार मनोज रावत के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। करन माहरा ने बाजारों में जन संपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत की हैट्रिक होगी और जनता इस बार बीजेपी को करारा जवाब देगी। Kedarnath by-election

करन माहरा ने जनपद के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ तीन दिवसीय दौरे के तहत अगस्त्यमुनि और विजयनगर में पार्टी के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इसके बाद रूमसी और जगोठ जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित कर उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों के व्यवसाय को नष्ट किया है, और अब जनता इस उपचुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

फलासी और क्यूड़ी में आयोजित जनसभाओं में करन माहरा ने राज्य सरकार पर बेरोजगारी, कानून व्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है और अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। ग्रामीणों की फसलें जंगली जानवरों द्वारा नष्ट की जा रही हैं, और अग्निवीर योजनाओं से युवाओं के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व्यापारियों को घाटे में धकेल रही है और राज्य माफियाओं की गिरफ्त में है। करन माहरा ने जनता से इस उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440