एसओजी व काठगोदाम पुलिस ने लाखों की स्मैक व तमंचा कारतूस के साथ नशे के दो तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Kathgodam Police arrested two drug smugglers with smack and pistol cartridges worth lakhs.

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस व एसओजी ने तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ नशे के दो तस्करों को 114.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों की स्मैक के अलावा एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अवांछित तत्वों की धरपकड़ को लेकर बीती रात एसओजी और काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम कुंवरपुर चौराहे पर चैकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक संख्या यूके 06 एआर 1009 को रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने गति बढ़ा दी लेकिन पुलिस की तत्परता के आगे उनकी एक नही चलेगी पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया दोनों की तलाशी लेने पर पुलिस ने शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम निवासी कसाई मोहल्ला दरऊ के कब्जे से 101.05 ग्राम स्मैक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं समीर दुलाजान निवासी कसाई मोहल्ला दरऊ के कब्जे से 13.40 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में तस्करों द्वारा पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक दरऊ में रहने वाले फरमूद और उसके पुत्र अनस से सस्ते दामों में लेकर आए हैं और उसे हल्द्वानी में महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे वह इससे पूर्व में भी यहां स्मैक बेचने के लिए आए थे, लेकिन नशेड़ियों ने उनसे स्मैक छीन ली थी। जिसके चलते वह नशेड़ियों को डराने के लिए तमंचा और जिंदा कारतूस भी साथ लेकर आए थे। इस मामले में पुलिस ने फरमूद और उसके पुत्र को वांछित कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दस लाख रूपये बताई गई है। पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -   अयोध्या में राम मंदिर में ठंड का असर, रामलला को पहनाए गए लिहाफ और ऊनी परिधान

सफलता पाने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजबीर नेगी, एसआई मनोज कुमार, दिनेश सिंह राणा, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कुंदन कठायत, कां0 अनिल गिरी, चंद्र सामंत, भानू प्रताप, दिनेश नगरकोटी, सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440