जिला मजिस्ट्रेट से की काठगोदाम थाने ने सात अपराधियों को जिला बदर करने की संस्तुति

खबर शेयर करें

Kathgodam police station recommended to District Magistrate to transfer seven criminals to Badar district

Ad Ad

समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्टद्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को अपन-अपने थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर आदतन आपराधियों को चिन्हित कर के तत्काल जिला बदर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हरबंश सिंह व क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व में निम्न अभ्यस्त किस्म के अपराधियों को चिन्हित किया गया। जिनके विरुद्ध थाना काठगोदाम एवं अन्य थानो में अलगदृअलग धाराओं के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।
ये अभ्यस्त अपराधी आए दिन अवैध शराब की तस्करी, लड़ाई-झगड़े, चोरी कर अवैध रूप से दबंगई एवं भय से निजी लाभ हेतु अवैध कमाई करते है। इनकी गतिविधियों से स्थानीय जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे इनका सभ्य समाज में इतना भय है कि कोई भी इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने को तैयार नही होता है। अतः इनके विरुद्ध निम्न कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

तीन अपराधियों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत –

  • समीर खान पुत्र शाहिद खान निवासी स्टेट बैंक वाली गली नई बस्ती काठगोदाम, मनीष पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी रामलाल कालोनी काठगोदाम, जीवन सिंह कनवाल पुत्र आनन्द सिंह निवासी पश्चिमी खेङा काठगोदाम।
यह भी पढ़ें -   पुलिस ने सटोरियों व तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व सट्टा सामग्री के साथ 06 गिरफ्तार

अन्य धाराओं में लिप्त चार अपराधी तिलक उर्फ डैनी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बद्रीपुरा काठगोदाम, अभिषेक पुत्र नीरज राम निवासी गोबिन्द ग्राम गौलापार, सौरभ आर्या पुत्र नरेश कुमार निवासी नवाङ खेङा गौलापार, भगवत पुत्र चन्दन निवासी गोबिन्द ग्राम गौलापार के विरूद्ध थाना काठगोदाम के द्वारा अभियुक्तों को जिला बदर किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को संस्तुती की गई है। जल्द ही उपरोक्त अपराधियों को जिला बदर किया जायेगा ।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440