

समाचार सच, हल्द्वानी। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से वर्तमान में हिन्दी भाषा की दशा और दिशा पर हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर प्रभा पंत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी केवल संप्रेषण की माध्यम मात्र नहीं है ।यह ज्ञान विज्ञान के प्रचार प्रसार और स्नेह की अभिव्यक्ति का माध्यम हैं। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष हरीशचंद्र बेलवाल ने कहा कि हिन्दी हमारी अपनी मातृभाषा है। इसके प्रति पूर्ण समर्पण करना जीवन का लक्ष्य होना चाहिये। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से किया गया।
अशोक वार्ष्णेय कविमित्र ने हिन्दी भाषा पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि- हिन्दी दिवस पर अंग्रेजी स्कूल में, वो हिन्दी का महत्व अंग्रेजी में समझा रहे हैं। हास्य कवि डाक्टर वेद प्रकाश अंकुर ने कहा-सभी विभागों में कार्य हिन्दी में करें, करने का आदेश हुआ,पर आदेश था जो, अंग्रेजी में लिखा हुआ। कवयित्री विद्या महतोलिया ने कुछ इस तरह कहा-हिन्दी में लय सुर तान है,सब भाषाओं का मिश्रण है। तो हिन्दी से हिन्दुस्तान है। गीतकार हरीश करन उप्रेती ने कहा कि- दुआयें मॉ की है मेरे साथ, मैं हर जंग जीत लाऊंगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर प्रभा पंत ने कहा कि – हिन्दी हूँ मैं, भारत माँ के माथे की सिन्दूरी बिंदी हूँ मैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हिन्दी भाषा को विश्व की लोकप्रिय भाषा बनाने के लिए प्रयासरत रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन मोहित जोशी ने किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मनोज कुमार पाण्डेय, कीर्ति चन्द्र कलौनी, डाक्टर नारायण दत्त थुवाल,जानकी त्रिपाठी, रजनी बेलवाल,दीपचन्द्र जोशी, साकेत पाठक, शुभम् पाठक सहित विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में हिन्दी के अग्रेता आधार शिला पत्रिका सम्पादक, पत्रकार स्वर्गीय दिवाकर भट्ट को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440