केदारनाथ उपचुनाव: बीजेपी की बड़ी जीत, आशा नौटियाल ने मनोज रावत को हराया

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5099 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है, लेकिन मतगणना के रुझान से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

Ad Ad

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी। पार्टी के इस प्रदर्शन ने उत्तराखंड में उसका मनोबल बढ़ाया है, क्योंकि इससे पहले हुए बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

केदारनाथ सीट बनी थी प्रतिष्ठा का प्रश्न
केदारनाथ सीट पर जीत को लेकर बीजेपी ने पूरा जोर लगाया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के चार मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे थे। बीजेपी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। इस मेहनत का नतीजा शनिवार को दिखा, जब मतगणना के पहले राउंड से ही आशा नौटियाल ने बढ़त बनाई।

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

चुनावी आंकड़े
मतगणना के 13वें राउंड तकः

बीजेपी (आशा नौटियाल)रू 23,130 वोट
कांग्रेस (मनोज रावत)रू 18,031 वोट
हार-जीत का अंतररू 5,099 वोट
निर्दलीय त्रिभुवन ने दी टक्कर
दिलचस्प मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने पेश किया। शुरुआत में वे दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, अंत तक वे तीसरे स्थान पर खिसक गए।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

कांग्रेस का सपना टूटा
कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह बदरीनाथ और मंगलौर की तरह केदारनाथ में भी जीत दर्ज करेगी। इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे थे, लेकिन यह मेहनत रंग नहीं लाई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
23 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। 13 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की जीत तय हो गई।
इस जीत ने उत्तराखंड में बीजेपी के लिए नया उत्साह पैदा कर दिया है, जबकि कांग्रेस को रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440