केदारनाथ उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का जनसंपर्क अभियान, विकास एजेंडा पर जोर

खबर शेयर करें

समाचार सच, केदारनाथ। यहां विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों और बाजारों का दौरा कर कांग्रेस की नीतियों को लेकर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाई। अपने अभियान में विधायक सुमित हृदयेश ने ग्राम फापंज, मनसूना बाजार, गिरिमा, गौड़, गुड़गु, और बुरवा सहित कई क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से संवाद किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने अपने संबोधन में कांग्रेस की विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो ग्रामीण इलाकों, छोटे व्यवसायों और युवाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मनोज रावत की विजय के बाद प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

इस जनसंपर्क अभियान में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, पूर्व विधायक ललित फार्सवाण, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क किया और मनोज रावत के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया।

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अपने संबोधन में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण का प्रयास स्थानीय जनता की भावनाओं का अपमान है, और जनता इसका उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आस्थाओं का सम्मान करती है और इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “केदारनाथ क्षेत्र के विकास और जनता के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस का विजन स्पष्ट है। हम क्षेत्र के सभी वर्गों को विकास योजनाओं का लाभ देना चाहते हैं और केदारनाथ को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प रखते हैं।” जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को यह विश्वास दिलाया कि मनोज रावत की जीत से क्षेत्र में नई ऊर्जा और विकास का संचार होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440