केदारनाथ आपदाः अब तक 6980 लोगों को बचाया, 1500 अभी भी फंसे और 150 लापता, रेस्क्यू जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। बुधवार को केदार घाटी में बादल फटने से मची तबाही के बाद से ही रेस्क्यू एजेंसियां लोगों की ढूंढ खोज और सकुशल रेस्क्यू कर रही है। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में थोड़ी परेशानी हो रही है, इसलिए तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू पैदल किया जा रहा है। जैसे ही मौसम ठीक होगा तो हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरना शुरू कर देंगे। मौसम खराब होने के कारण शनिवार को एक ही हेलीकाप्टर उड़ान भर सका है। कैम्प में रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद हुआ है। साथ ही दोपहर में एक और शव बरामद हुआ है।

वहीं बीते शनिवार को इस रेस्क्यू अभियान के तीसरे दिन 300 लोगों का पैदल रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि एअरलिफ्ट के लिए चार हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। मौसम खराब होने के कारण एक ही हेलीकाप्टर उड़ान भर पाया है। अभी भी करीब 150 लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है। अब तक 6,980 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। शुक्रवार को 2980 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें 599 को हेलीकॉप्टर से लाया गया। 1500 लोग अभी भी केदार घाटी में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद 12 सितम्बर को बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल, नैनीताल समेत कई जिलों में नहीं लगेंगी क्लासेस

अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा कैंप के पास बड़े पत्थरों में दबे शव को निकाला गया, जिसके पास से दो मोबाइल और अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। इस शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है शाम को थाना लिंनचोली के सुपुर्द किया गया है। तिरजुगी नारायण से लगभग 4 किलोमीटर ऊपर तो तोसी गांव में 8 से 10 यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर एस आई जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए पहुंची है। एसडीआरएफ की दूसरी टीम निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में कार्य कर रही है। एसडीआरएफ की एक और टीम निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच यात्रियों का रेस्क्यू कर रही है।

यह भी पढ़ें -   फरार चल रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्की की तैयारी

अलग-अलग जगह पर फंसे हुए तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बल लगातार कार्य कर रहे हैं। शनिवार को लगातार तीसरे दिन रेस्क्यू एवं राहत कार्यों के तहत भीम बली सहित अन्य स्थानों पर जिला प्रशासन एवं खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।

इसके अलावा गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा केदारनाथ सहित अन्य स्थानों पर फंसे हुए लोगों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक ने बताया कि पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क न रहने की वजह से काफी लोगों का उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाए रहा था। रेस्क्यू के उपरांत लोगों का उनके परिजनों से संपर्क हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440