समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि मलिक का बगीचा के पास कुछ लोग सट्टे की खाईबाड़ी कार्य कर रहे हैं। छापेमारी करने दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रंगेहाथ सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वाहिद निवासी मोहम्मदी चौक, बनभूलपुरा बताया है। आरोपी के पास से सट्टे के प्रयोग में लाए जाने वाली सामग्री के साथ 1090 रुपये भी बरामद हुए हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440