खत्री समाज ने हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय परिसर में किया फलदार व छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। खत्री समाज की महिलाओं ने हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण किया। इस दौरान खत्री समाज ने कुमाऊंनी परिधान पिछौड़ा पहना कर ब्लाक प्रमुख रुपा देवी को सम्मानित भी किया।

खत्री समाज की अध्यक्षा अरुणा टंडन ने बताया कि आज खत्री समाज के द्वारा हर वर्ष फलदार व छायादार पेड़ लगाये जाते है। इस बाद हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया गया। जिसमें जामुन, आंवला, गुलमोहर, चीकू, शरीफा, नारंगी, अमरूद आदि फलों के पेड़ लगाएं हैं। अरुणा टंडन ने कहा कि पौधे बड़े होकर वृक्ष के रूप में शुद्ध हवा और सुकून के पल देता है। हर किसी को अपने आस पास खाली जगहों पर पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रुपा देवी ने खत्री समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिसर में छायादार, खुश्बूदार व फलदार पौधों के रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव राधा टंडन, सृष्टि टंडन, अलका टंडन, सुधा कक्कड़, नीरू धवन, बिन्दू मेहरा, विनित टंडन व भुवन प्रसाद मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440