धूमधाम से मनाया खाटू श्याम का जन्मोत्सव, भजन गायकों की आकर्षण प्रस्तुति हजारों ने किया भण्डारे का प्रसाद ग्रहण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन श्री राम मंदिर में खाटू श्याम के भजनों ने जहां भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं महाआरती के बाद हुए भण्डारे का प्रसाद उपस्थित श्रद्धलुओं ने ग्रहण किया। विगत 4 वर्षों से हो रहे खाटू श्याम जन्मोत्सव को प्रत्येक देवोत्थान एकादशी पर पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंत पंण् विवेक शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सुबह प्राचीन शिव मंदिर मंगल पड़ाव में हवन यज्ञ कर भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो नगर में भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंची। जहां पर बाबा का निशान स्थापित किया गया। इस दौरान निशान यात्रा में शामिल भक्तों को कड़ी कचौड़ी के प्रसाद का वितरण भी किया गया। वहीं देर सायं बाबा के पूजन एवं ज्योति प्रचंड के बाद श्याम बाबा का कीर्तन प्रारंभ किया गया जिसमें गायक करण कपूर एवं गायिका नेहा कोरंगा ने बाबा का गुणगान किया मुरादाबाद से आए सुंदर प्रिंस इंटरनेशनल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्तिमय माहौल बनाया गया रात्रि महाआरती के बाद भव्य का आतिशबाजी व पुष्प वर्षा की गई तत्पश्चात भव्य भंडारे का प्रसाद सभी भक्तों ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पंडित गिरीश दुर्गापाल, सुशील कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, रोहित खैरवार, संजय गुप्ता, अभिनव गुप्ता, गोलू कश्यप, यश गुप्ता, घासीराम कश्यप एवं अन्य श्री श्याम सेवक परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440