
समाचार सच, देहरादून। खेलो इंडिया वूमेंस वूशु उत्तराखंड लीग का शानदार समापन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ, जहां उत्तराखंड की बेटियों ने अपने दमदार दाव-पेंच और बेमिसाल प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में देहरादून ने विजेता का ताज पहना, वहीं नैनीताल ने उपविजेता बनकर सबका दिल जीत लिया। पौड़ी ने भी उपविजेता के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत का मैदान नहीं, बल्कि हौसले और मेहनत का उत्सव है। रोज एक घंटा खेल के मैदान में बिताएं, वॉर्म-अप को अपनाएं और अपने सपनों को नई उड़ान दें। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि उत्तराखंड में कॉम्बैट गेम्स का माहौल तेजी से उभर रहा है और 38वें राष्ट्रीय खेलों में वूशु सहित सभी कॉम्बैट गेम्स में उत्तराखंड का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस मौके पर ओएनजीसी की मानव संसाधन अधिकारी अर्चना बिष्ट और जेपी एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर जयप्रकाश ने भी अपनी मौजूदगी से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
नैनीताल की टीम ने कोच रोहित यादव की अगुआई में कमाल का प्रदर्शन किया। सांडा (फाइटिंग) इवेंट में सब-जूनियर वर्ग में निर्वाणी जोशी, श्रृष्टि थापा, ख्याति तिवारी, निकिता पपने और रक्षिता पांडेय ने गोल्ड मेडल जीतकर तालियां बटोरीं। निहारिका, रिनिशा लोहनी, भाविका कन्याल, नियति नेगी और मान्यता बजवाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि पावनी और हर्षिता यादव ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
जूनियर वर्ग में नीति पांडेय, तनुजा बिष्ट और करुणा लखेरा ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रौशन किया। कल्पना दानू और नंदनी गुप्ता ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि प्राची बिष्ट ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में शिवानी अधिकारी, भूमि सिंह हिमानी और उन्नति बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। किरण मौर्य ने सिल्वर और मानसी जोशी, दिया नयाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ताऊलू इवेंट में सीनियर वर्ग की श्रेष्ठा ने गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया।
टूर्नामेंट में इंटरनेशनल रेफरी और जज अंजना रानी सपकाल ने हेड जज की भूमिका को बखूबी निभाया। साइडलाइन जज के रूप में रोहित यादव, मौलिकता और कार्तिक थापा, जबकि प्लेटफॉर्म जज के रूप में विजय खड़का और विक्रम खनी ने अपनी जिम्मेदारियों को शानदार ढंग से अंजाम दिया।
इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सोहेल अहमद, चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा, उत्तराखंड वूशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जितेंद्र सिंह बाजवा, महेंद्र सिंह भाकुनी, लक्ष्मण भट्ट, अंकित बिष्ट और राहुल सिंह ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों को हार्दिक बधाई दी।
यह आयोजन न सिर्फ खेलों का उत्सव था, बल्कि उत्तराखंड की बेटियों के हौसले और प्रतिभा का जश्न भी था। खेलो इंडिया वूमेंस वूशु लीग ने साबित कर दिया कि उत्तराखंड की बेटियां हर मैदान में अव्वल हैं और भविष्य में भी विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ेंगी!


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440