जानिए उत्तराखण्ड के भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में क्यों हो रही हैं देरी…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड में भाजपा के मंडल अध्यक्षों के बाद रविवार को जिलाध्यक्षों के नामों पर होने वाली घोषणा को कुछ जिलों में पेच फंसने के कारण पार्टी को रोकना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के भीतर मेरा -तेरा को लेकर घमासान मचा हुआ है। यही कारण है कि पार्टी को जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा को एन वक्त पर रोकने को मज़बूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें -   १५ सितम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ज्ञात हो कि संगठन के लिहाज से अत्यंत मजबूत भाजपा में इन दिनों सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। एक सप्ताह पूर्व पार्टी मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने तय किया था कि सभी सांगठनिक जिलों में अध्यक्ष पदों पर सर्वानुमति कायम कर ही निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए रविवार, यानी आठ दिसंबर की तिथि तय की गई थी। लेकिन आपस में सहमति न बन पाने के कारण इस घोषणा को टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   १४ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुल 14 सांगठनिक जिलों में से अधिकांश जिलों में अध्यक्ष पदों पर सर्वानुमति बन चुकी है लेकिन प्रदेश के मैदानी इलाके के तीन से चार जिले ऐसे हैं, जिनमें पार्टी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। इसलिए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440