भारत को जानो प्रश्नमंच में सीनियर वर्ग में एवरग्रीन स्कूल, जूनियर में सेंट लारेंस स्कूल ने पाया प्रथम स्थान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के तत्वाधान में भारत को जानो का प्रश्न मंच में वरिष्ठ वर्ग एवरग्रीन स्कूल ने प्रथम, सेंट लॉरेंस ने द्वितीय तथा हीरा कुंवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में लिटिल फ्लावर स्कूल ने प्रथम, सेंट लॉरेंस स्कूल ने द्वितीय तथा पीएसएन द स्टूडेंट नेस्ट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद द्वारा विगत अगस्त माह में 50 विद्यालयों के लगभग 11000 विद्यार्थियों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग की लिखित परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से प्रत्येक विद्यालय से दो सर्वश्रेष्ठ छात्रो का चयन, प्रश्न मंच कार्यक्रम के लिए हुआ था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर भगत जी विधायक कालाढूंगी विधानसभा, रीजनल संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल जी,प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक भूमेश अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने भारत को जानो कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनको राष्ट्र समाज की पूरी जानकारी रहे, इस हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है ,उन्होंने भारत विकास परिषद को एवं भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने बताया कार्यक्रम में सभी विद्यालयों की टीमों से भारत के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए जिसमें इतिहास, भूगोल, धर्म संस्कृति, संविधान एवं समसामयिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए, प्रश्न मंच का संचालन शाखा सचिव डॉक्टर अभिषेक मित्तल एवं श्रीमती गीतू केसरवानी, श्रीमती गीता गुर्रानी ने किया उक्त प्रश्नमंच का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामपुर रोड हल्द्वानी में संपन्न हुआ जिसमें 50 विद्यालयों की जूनियर वर्ग की 41 एवं सीनियर वर्ग की 34 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रश्नमंच में विशेष सहयोग शुभम अग्रवाल का रहा। कार्यक्रम में संरक्षक दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती वैशाली अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, भारत को जानो के संयोजक दीपक बख्शी, सचिन अग्रवाल मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, श्रीमती मीनू गुप्ता, एकता अग्रवाल, गीतू केसरवानी, हेमा बिष्ट, मनोहर केसरवानी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440