समाचार सच, हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए राहत और सुविधा की सौगात लेकर आई उत्तराखण्ड सरकार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को हल्द्वानी महानगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया।
इस सेवा के शुरू होने से लोगों को अब सुलभ, सस्ती और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में तीन प्रमुख मार्गों पर बसें
रूट 1: रानीबाग-डिग्री कॉलेज रोडवेज बस स्टैंड-मुखानी-कठघरिया-लामाचौड़-भाखड़ा-चौफला-हाईडिल गेट-रानीबाग।
रूट 2: बस स्टेशन-नरीमन चौराहा-सर्किट हाउस स्टेडियम-तीन पानी-गोरापड़ाव गन्ना सेंटर-सुशीला तिवारी अस्पताल-धान मिल-पीलीकोठी-मुखानी-बस स्टैंड।
रूट 3: बस स्टेशन-सिंधी चौराहा-देवलचौड़-बिड़ला स्कूल-गैस गोदाम रोड-सेंट्रल अस्पताल मुखानी-बस स्टैंड।
उन्होंने बताया कि सिटी बसें ग्रीष्मकाल में सुबह 6.30 बजे से और शीतकाल में सुबह 7 बजे से रात 8.30 बजे तक संचालित की जाएंगी।
इस पहल से आमजन को राहत मिलेगी और शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440