जानिए टेलिकॉम कंपनियों की नई दरें लागू होने के बाद किसका प्लान सस्ता और डेटा ज्यादा ?

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नए और महंगे हुए टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है। सभी कंपनियों ने पिछले महीने टैरिफ रेट्स को बढ़ाने की घोषणा की थी। ऐसे में यूजर्स एक बार फिर धर्मसंकट में पद गए हैं कि कौन सा नेटवर्क उन्हें ज्यादा लाभ देगा। आइए हम आपको बताते हैं कि रिलायंस जीओ, एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया में कौन सा नेटवर्क आपके लिए सबसे सस्ता और अच्छा प्लान लेकर आया है।

एयरटेल के नए अनलिमिटेड पैक्स की शुरुआत 149 रुपए से होती है और यह रकम 2,398 रुपए तक जाती है, जबकि वोडाफोन आइडिया के टैरिफ के दाम 149 रुपए से शुरू होते हैं और, यह राशि 2,399 रुपए तक जाती है। वहीं रिलायंस जियो 199 रुपए से शुरू होते हैं और, यह राशि 2,199 रुपए तक जाती है। ऐसे में इन तीनों ही कंपनियों के नए प्लांस में से आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा और कौन सा पैक आपकी जेब पर भारी पड़ेगा?

रिलायंस जियो
199 रुपये हर महीने वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और नॉन जियो नंबर पर 1000 मिनट और जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल है। 399 रुपये वाला प्लान दो महीने में इतना ही 1.5 जीबी डेटा रोज और 2000 मिनट कॉल, 555 रुपये वाला प्लान तीन महीने और 3000 मिनट देता है। 2199 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली और 12 हजार मिनट देता है।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

2 जीबी डेली डेटा प्लान में 28 दिन का 249 रुपये, 56 दिन का 444 रुपये, 84 दिन का 599 रुपये रेट है। 3 जीबी डेली डेटा प्लान में 28 दिन का 349 रुपये का प्लान है। अफोर्डेबल प्लान कैटिगिरी में 129 रुपये में 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं। 329 रुपये का प्लान 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा। 1299 रुपये का प्लान 365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है। ये सभी प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे।

एयरटेल
एयरटेल का सबसे कम का रीचार्ज 49 रुपये का है। इस रीचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन है। ये रीचार्ज पहले 35 रुपये का था। वहीं 65 रुपये वाला रिचार्ज अब 79 रुपये का हो गया है, 129 रुपये वाला रिचार्ज अब 148 रुपये का हो गया है। वहीं 129 रुपये में दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस और 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग वाला पैक 148 रुपये का हो गया है। कंपनी ने 169 और 199 रुपये वाले रिचार्ज कूपन को एक नए 248 रुपये वाले पैक से रिप्लेस किया।

249 रुपये में 28 दिन दो जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक अब 298 रुपये का हो गया है। 448 रुपये में 82 दिन 1.5 जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक 598 रुपये 84 दिन का हो गया है। 499 रुपये में 82 दिन रोज 2 जीबी और कॉलिंग वाला पैक अब 698 का हो गया है और उसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 998 रुपये में 336 दिन 12 जीबी डेटा वाला पैक अब 1498 रुपये में 365 दिन का हो गया है। इस पैक के तहत 24 जीबी देता मिलेगा।1699 रुपये में 365 दिन तक रोज 1.5 जीबी और कॉलिंग वाला वाला पैक अब 2398 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने किया नामांकन

वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता अनलिमिटेड पैक 149 रुपये का है। इस पैक के तहत 2 जीबी डेटा 28 दिनों तक और 249 रुपये में 1.5जीबी डेटा रोज (कॉलिंग एफयूपी 1000 उपदनजम) मिलेगा। वहीं 299 रुपये में दो जीबी डेटा रोज और 399 रुपये में 3जीबी डेटा रोज 28 दिन तक मिलेगा वहीं कॉलिंग एफयूपी 1000 मिनट भी मिलेंगे।

379 रुपये के प्लान में 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 599 में 1.5 जीबी रोज, 699 में 2 जीबी रोज वहीं कॉलिंग एफयूपी 3000 मिनट मिलेंगे। वहीं लंबे स्माय के लिए अगर रीचार्ज करना है तो 1499 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा मिलेगा वहीं 2399 रुपये में 1.5जीबी डेटा 365 दिन के लिए रोजाना मिलेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440