जानिए आज क्या रहेगा उत्तराखंड के मौसम का हाल, 2 मिनट में पढ़िए पूरी ख़बर…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून।  उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को भी ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी है। कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में गरज- चमक के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि सोमवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन के समय हुई हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि रात को गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। उत्तरकाशी के गंगोत्री, यमुनोत्री क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चमोली जिले में दोपहर के बाद निचले इलाकों में लगातार बारिश, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम, गोरसों, भराड़ीसैंण सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड होने लगी है। बर्फबारी से हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ धाम तक हाईवे फिसलन भरा हो गया है। हाईवे पर लगभग आधा फीट बर्फ जम गई है। गोपेश्वर- मंडल- चोपता और जोशीमठ-मलारी हाईवे पर भी बर्फ जम गई है। रुद्रप्रयाग में दूसरे दिन भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी होती रही। धाम में अब तक ताजी बर्फ 1 फुट से भी ज्यादा जमा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   गणेश चतुर्थी 2024: गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक कभी भी घर ले आएं ये चीजें, रुपयों-पैसों से भरे रहेंगे धन भंडार!

दोपहर बाद निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। मसूरी शहर समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हुई। देहरादून में भी सुबह से बादल छाए रहे और देर रात झमाझम बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल मां नन्दा देवी मेलाः कदली वृक्ष को लेकर रहेगा 9 सितम्बर को यातायात डायवर्ट, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…

सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.6 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 25.0 न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.6 और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 13.6 और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440