जानिए आज क्या रहेगा उत्तराखंड के मौसम का हाल, इन 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग के मुताबिक आज भी टिहरी और देहरादून सहित आठ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। इसके साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को देहरादून,पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश होने की संभावना है। इन सभी 8 जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार से राज्य में मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें -   गजब के फायदे मिलते हैं लौंग का दूध का सेवन करने से

शनिवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा और मैदानी जनपदों में देर रात से गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। देहरादून में भी देर शाम और ओलावृष्टि हुई और तेज बारिश भी हुई, जबकि पूरी रात बारिश होने से तापमान में मामूली अंतर आया है। वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे में भी रौनक लौट आई है। केदारनाथ धाम के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी काफी बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2024: श्राद्ध के दौरान सबसे पहले अग्नि को क्यों दिया जाता भोजन? कब से शुरु है पितृपक्ष

केदारनाथ धाम में नई बर्फ की परत जम गई है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.0 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440