कब है भाद्रपद अमावस्या, 2 या 3 सितंबर को ? जाने?

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। पितरों की शांति के लिए अमावस्या पर स्नान-दान, श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने का विधान है. मान्यता है इससे पूर्वजों की आत्मा को तृप्ति मिलती है और वह परिवार के लोगों को खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं।

पितरों के आशीर्वाद से वंश वृद्धि, नौकरी में तरक्की या धन पाने में आ रही बाधाओं का नाश होता है। इस साल भाद्रपद अमावस्या 2 या 3 सितंबर कब मनाई जाएगी, यहां जान लें सही तारीख और स्नान-दान का मुहूर्त।

भाद्रपद अमावस्या 2 या 3 सितंबर 2024 में कब ?
भाद्रपद अमावस्या तिथि 2 सितंबर 2024 को सुबह 05.21 पर शुरू होगी और 3 सितंबर को सुबह 07.24 पर समाप्त होगी। अमावस्या का स्नान-दान उदयातिथि से मान्य होता है। ऐसे में भाद्रपद अमावस्या 2 सितंबर 2024 को मान्य होगी। इस पूरे दिन अमावस्या तिथि रहेगा साथ ही सोमवार होने से सोमवती अमावस्या का संयोग बनेगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मां भगवती जागरण में गई किशोरी के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

स्नान मुहूर्त – सुबह 04.38 – सुबह 05.24
देव पूजा मुहूर्त – सुबह 06.09 – सुबह 07.44
पितरों के श्राद्ध का समय – दोपहर 12 बजे के बाद, सूर्यास्त से पहले तक।

भाद्रपद अमावस्या पर लक्ष्मी जी को करें प्रसन्न
भादों अमावस्या से पहले जो शुक्रवार पड़ रहा है उस दिन सौ ग्राम चावल की ढेरी बनाकर उस पर लक्ष्मी जी को स्थापित करें। रोजाना मां लक्ष्मी पर एक-एक दाना चावल अलग से अर्पित करें. पूजन करें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में खुला रस्तोगी ज्वैलर्स, निवर्तमान मेयर ने किया उद्घाटन

जो चावल प्रतिमा के नीचे रखे हैं भाद्रपद अमावस्या पर उन्हें पक्षियों को चुगने डाल दें। धन प्राप्त होने की राह बनेगी। इसके बाद शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को खीर बनाकर लक्ष्मी जी को नैवेघ रूप से अर्पित करें। मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी घर में वास करती हैं और धन की समस्या का अंत होता है। पूर्वजों भी प्रसन्न रहते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440