समाचार सच, कोटाबाग/रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। वर्तमान में कोरोना महामारी से अस्पताल में मरीजों की भीड़ भाड़ है। वहीं नैनीताल जिले कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीमारियों को न्योता देने में लगा हुआ है। इस केंद्र के परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय में इतनी गंदगी पटा पड़ा है। इन गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इससे लगता है मरीज स्वस्थ होकर नहीं बल्कि और बीमार होकर अपने घर को जाएंगे।
ज्ञात हो कि कोटाबाग हॉस्पिटल में कोरोना जांच भी इसी बिल्डिंग में की जा रही है। साथ ही नवजात व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी होता है। इस बावत ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी कहना है कि कुछ दिन पहले वह अस्वस्थ हुए थे, और अपनी कोरोना जांच कराने के लिए हॉस्पिटल में गए। लेकिन उन्होंने कहा कि जहां कोरोना की जांच हो रही थी, वहां पूरे कमरे में मकड़ी के जाले जमे हुए थे, और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने सांसद अजय भट्ट द्वारा कोटाबाग हॉस्पिटल में शौचालय के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, की केवल शौचालय बनाने से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि उसे साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की होती है और जिसमें वह अभी तक नाकाम साबित हुए हैं, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के शौचालय में जहां अच्छी तरीके से साफ सुथरा रहना चाहिए, वहाँ पूरी तरीके से गंदगी भरी हुई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440