Kotwali police and SOG arrested two accused with 1.011 kg of charas
समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी की टीम ने 1.011 किलोग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चौकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। साथ ही एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा जनपद स्तर ए0एन0टी0एफ0 को भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके एस.पी. क्राइम/यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी डॉ0 जगदीश चन्द्र को नियुक्त किया गया है। एसपी सिटी हरबन्स सिंह, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में उ0नि0 गुलाब सिह चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी व जिला स्तरीय एएनटीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
पुलिस के अनुसार उ0नि0 गुलाब सिह चौकी प्रभारी मण्डी, कोतवाली हल्द्वानी द्वारा पुलिस टीम के चौकी क्षेत्रांतर्गत शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने हेतु मण्डी बाईपास रोड, पी0डब्ल्यू0डी0 गोदाम के निकट चैकिंग कर रही थी इसी दौरान होण्डा तिराहे की ओर से एक सफेद कार यूके01 ए8562 ईको कार आती नजर आई पुलिस की चैकिंग देख वाहन चालक अपने वाहन को पीछे की ओर मोड़ने लगा पुलिस को शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त वाहन को पी0ड्ब्ल्यू0डी0 गोदाम से 10 मीटर पहले स़डक के बाई ओर रोककर वाहन की चौकिग की गयी तो वाहन चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने नाम अपना नाम रूपेश कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी गली न0 4 राजपुरा बताया। पुलिस को उसके दोनों पैरों के बीच में एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी नजर आयी साथ ही बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शुभम गुप्ता पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी गली न0 01 वेलेजली लॉज सौरभ होटल बताया। वह भी अपने दाहिने हाथ में काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी पकडे हुए था पुलिस टीम द्वारा दोनों प्लास्टिक की पन्नियों को चैक किया तो रूपेश कश्यप के कब्जे से 0.570 किग्रा अवैध चरस व शुभम गुप्ता के कब्जे से 0.435 किग्रा चरस, कुल 1.011 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उक्त चरस को वह गौलापार एक व्यक्ति से खरीद कर लाये हैं जिसका नाम पता उन्हें मालूम नहीं है उक्त चरस को वह मण्डी व ट्रान्सपोर्टनगर में अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।
पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हे0का0 त्रिलोक सिंह रौतेला, कानि0 फिरोज अहमद, अशोक रावत शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 रू0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440