कुमाऊं मंडल आयुक्त का मेडिकल प्राचार्य को निर्देश, एसटीएच की कमियों को जल्द करे दूर

खबर शेयर करें

जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना करे सुनिश्चित : अरविन्द सिंह हयांकी

समाचार सच, हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊं मंडल व सचिव मुख्यमंत्री अरविन्द सिंह हयांकी ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल की कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अस्पताल में आपसी समन्वय स्थापित कर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आवश्यकीय उपकरणों, स्टाफ, तकनीशियनों की तैनाती की जाए। इस कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज में एसटीएच की स्वास्थ्य मेडिकल सुविधाओं व कोविड जांच बढ़ाने को लेकर विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। कहा कि वर्तमान समय कोरोना संक्रमणकाल का है। जिसमें चिकित्सा सुविधा सर्वाेपरि है। इसमें डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व कोविड सेंटर की विशेष भूमिका है। लेकिन कुछ समय से अस्पताल में हो रही त्रुटियों के कारण सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जो किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं है। आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को एसटीएच के अन्तर विभागीय बैठक कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि 15 दिन में कोविड टैस्टिंग की दो नई मशीनें आने वाली हैं। इससे पूर्व बायोटैक्नोलॉजी तकनीशियन आउटसोर्सिंग में रख लिये जाएं। साथ ही अस्पताल में तकनीशियनों के साथ ही स्टाफ की जो भी कमी है उसे जल्द दूर कर लिया जाए। इसकी सूचना उन्हें व शासन को भी दी जाए। बैठक मेें एसटीएच कोविड चिकित्सालय में सुविधाओं के साथ ही कोविड टैस्ट क्षमता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि आने वाले समय में सैम्पलिंग बढ़ाने के लिए लैब चार टैस्टिंग बैच बनाकर चौबीस घंटे टैस्टिंग की जाए।
आयुक्त ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही शौचालयों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों के वार्डों का भ्रमण न करने की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसी शिकायतें पुनः न मिलें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा उपचार एवं अन्य सुविधाओें के आंकलन हेतु फ्रीडबैक पंजिका व इंटरकॉम सुविधा दी जाए। एसटीएच के नोडल अधिकारी रोहित मीणा ने चिकित्सालय में उपलब्ध स्टाफ व संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिये। प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कोविड टेस्ट, प्लाज्मा थैरेपी व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त ने वीआरडीएल लैब का भी निरीक्षण किया।
बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ अरूण जोशी, डॉ अजय आर्य, डॉ गीता जैन, डॉ विनीता रावत, डॉ केजी पाण्डे, डॉ उमेश, डॉ वैभव, डॉ एके सिह, डॉ भुवन श्रीवास्तव, डॉ एसके सक्सेना, डॉ केएस शाही, डॉ जीएस तितियाल, डॉ गीता भण्डारी, डॉ एससी गोदियाल, डॉ वीके द्विवेदी, डॉ परमजीत सिह, डॉ डीसी पुनेरा, डॉ पंकज महेश, एपीआरओ आलोक उप्रेती आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440