-निवनियुक्त कुलपति प्रो0 के0एस0 राणा ने विवि के विभागाध्यक्षों व संकायाध्यक्षों की बैठक
समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में पठन-पाठन के दिन बढ़ाये जाने के लिए परीक्षाएं एक माह के भीतर या अधिकतम 40 दिनों में संपन्न कराये जाने की व्यवस्था लागू की जायेगी। उक्त घोषणा शनिवार को विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. केएस राणा ने विवि के विभागाध्यक्षों तथा संकायाध्यक्षों की बैठक में की। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा परिसर से संबंधित पत्रों व अध्यापकों के अवकाश की स्वीकृति व शीघ्र निस्तारण के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
बैठक में कुलपति प्रो. राणा ने भीमताल व अल्मोड़ा में अध्यापकों व कर्मचारियों के आवास निर्माण तथा एक चिकित्सक की तैनाती के लिए प्रस्ताव बनाने को भी कहा। अल्मोड़ा के अध्यापकों की समस्या पर उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जायगी जिससे वहां से अध्यापकों और विद्यार्थियों को बार बार नैनीताल प्रशासनिक भवन न आना पड़े। उन्होंने अल्मोड़ा के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि समाज विज्ञान विभाग में लोक प्रशासन विषय भी प्रारंभ किया जाय क्योंकि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में इसका विशेष महत्व है। उन्होंने बॉयोटेक विभाग के साथ जैव विविधता, योग के साथ नैचुरोपैथी की कार्यशाला लगाने तथा पर्यावरण के पेपर का सिलेबस सुधारने के भी निर्देश दिए। कुलपति कहा कि समाज विज्ञान विभाग में लोक प्रशासन विषय भी प्रारंभ किया जाय क्योंकि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में इसका विशेष महत्व है। उन्होंने बॉयोटेक विभाग के साथ जैव विविधता, योग के साथ नैचुरोपैथी की कार्यशाला लगाने तथा पर्यावरण के पेपर का सिलेबस सुधारने के भी निर्देश दिए।
कुलपति ने कहा कि अध्यापक विभाग की बेहतरी के लिए अपने स्तर से निर्णय लें और कोई सुझाव होने पर प्रस्ताव के साथ उनके पास आएं। सुझावों पर अमल तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने विभागों से अपने संसाधन बढ़ाने व राष्ट्रीय संस्थाओं के लिए प्रस्ताव बनाने को भी कहा।
बैठक में परिसर निदेशक डीएसबी प्रो. एलएम जोशी, अल्मोड़ा के प्रो. एलएस पथनी, डीन प्रो. हामिद अली, प्रो. गंगा बिष्ट, प्रो. शेखर जोशी, विधान चौधरी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440