समाचार सच, हल्द्वानी। एनजीओ खोलने के नाम पर महिला से लाखों रूपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस की शरण पहुंची है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पर जुट गई है।
आरके टैंट हाउस रोड गुरुकुल विहार कुसुमखड़ा निवासी पुष्पलता पाण्डे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पास कई दिनों से यूके में रहने वाले मोरिस क्रेन नामक व्यक्ति के फोन आ रहे थे और वह उस पर एनजीओ खोलने का दबाव बना रहा था और पैसे भेजने की भी बात कह रहा था। इसके बाद उन्हें दिल्ली से एक महिला का फोन आया और उसने खुद को कस्टम विभाग से बताते हुए कहा कि उनके नाम से बीस लाख रूपए के चेक आए हैं। और वह चैक ले आई है उक्त चैक उसने बैंक अधिकारियों को भी दिखाये तो बैंक वालों ने चेक को सही करार दिया। इसके बाद फोन करने वाले द्वारा बताए गए खाता संख्या में उसने दो लाख पिचहत्तर रुपये जमा करा दिए लेकिन इसके बाद से उसका कोई सम्पर्क ना होने के कारण उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440