गुलमर्ग क्षेत्र में तैनात उत्तराखंड का लाल मनदीप सिंह नेगी शहीद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सीमाओं की सुरक्षा को तैनात गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11 वीं बटालियन के राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए हैं। पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी मनदीप की शहादत की सूचना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्राम सकनोली के प्रधान मेहरबान सिंह ने बताया कि बीती रात करीब आठ बजे सेना से आए फोन के जरिए उन्हें मनदीप की शहीद हुए की जानकारी मिली। फोन पर जानकारी दी गई कि गुलमर्ग क्षेत्र में एक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान मनदीप शहीद हो गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने मनदीप के पिता सत्यपाल सिंह को घटना की जानकारी दी। खबर सुनने के बाद से मनदीप की माता हेमंती देवी बेसुध हैं। उन्होंने बताया कि कल मनदीप की पार्थिव देह उनके आवास में पहुंचेगी। बताया कि मनदीप सतपाल सिंह की इकलौती संतान हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष मनदीप दो माह की छुट्टी पर घर आया था और उसी दौरान उसकी सगाई भी हुई थी। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में मनदीप ने पुन: घर आना था और उसकी शादी की तैयारियां की जानी थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440