लालकुंआ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 17.92 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। लालकुंआ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 17.92 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए इस कार्य में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह, सीओ लालकुंआ श्रीमती संगीता के दिशा निर्देशन में लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने सुभाषनगर बैरियर से आगे शमशान घाट के पास चैकिंग के दौरान प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 17.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी कई मामलों जेल जा चुका है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र शेखर, कमल बिष्ट शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440