लालकुआं पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर पिस्टल से फायर करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। लालकुआं पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर पिस्टल से फायर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज मामले के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि 16 जनवरी को कमल सिंह दानू पुत्र गोपाल सिंह दानू निवासी इन्द्रानगर प्रथम, बिन्दुखत्ता द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर तहरीर दी गई कि 15 जनवरी को नामजद आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से तमंचे के 02 राउंड फायरिंग की गयी। तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक डी०आर०वर्मा तत्काल मामला दर्ज कर टीम का गठन कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लालकुआं क्षेत्र में घटित घटना को संज्ञान लेकर संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह तथा सीओ लालकुंआ श्रीमती संगीता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई। जिनके द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर सूचना प्राप्त कर मुखबिर भी तैनात किए गए। जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को आर.टी.रोड बिलियर्ड बिल्डिंग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 15 जनवरी को लालकुआं घोड़ानाला रेलवे फाटक पर लङाई झगङा हो गया था भगत दरियाल, देवेन्द्र सिंह नैनवाल, सचिन, विजय जोशी, शुभम दानू मेरे दोस्त हैं, कमल लोग मुझे रेलवे फाटक के पास दिखे तो हम लोग कमल के पास पहुंचे पुरानी चुनाव की रंजिश के चलते झगड़ा शुरू हो गया। भगत ने डराने के लिए अपनी नकली पिस्टल कमल दानू के सीने के पास लाकर ट्रिगर दबा दिया। जिसपर भगत ने अपना बचाव किया साथ ही वहां पर खङे लोगो ने भगत को पकङने का प्रयास किया तो हमारे द्वारा मारपीट शुरु कर दी और सचिन ने वही पड़े लोहे के पाइप से कमल के सिर पर जोरदार प्रहार किया। सचिन ने लोहे का पाईप भगत को दे दिया था। उसके बाद उसने अपने घर को जाने वाले रास्ते में देवी मन्दिर से कुछ आगे पेङ के नीचे पिस्टल और लोहे के पाईप को पत्ते और झाड़ियां में ढककर छिपा दिया था। पुलिस ने उनके बताये स्थान से एक पिस्टल, एक लोहे का पाईप बरामद किया।
पुलिस ने उक्त मामले के आरोपी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह, सचिन सिंह दानू पुत्र देवेन्द्र सिंह दानू, सतीश सनवाल पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल आनंदपुरी, वीरेंद्र रौतेला, चंद्रशेखर मल्होत्रा, कमल बिष्ट शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440