लालकुआंः हल्दूचौड़ में कार में बैठे युवक-युवती को देख भड़क गए ग्रामीण, मचा हंगामा पुलिस पहुंची तो खुला सारा राज!

खबर शेयर करें

समाचार सच हल्द्वानी/लालकुआं। हल्द्वानी के निकटवर्ती हल्दूचौड़ क्षेत्र से मंगलवार देर शाम एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। बच्ची नवाड़ गांव में सड़क किनारे खड़ी कार में युवक और युवती को साथ बैठे देख ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ग्रामीणों ने इस नजारे को संदेहास्पद मानकर विरोध जताना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख तुरंत पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कर युवक-युवती को थाने ले गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में स्वरोजगार की बंपर सौगात, सीएम धामी ने 3,848 युवाओं के खातों में डाले 33.22 करोड़

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक रुद्रपुर में नौकरी करता है और मूल रूप से बहेड़ी का रहने वाला है, जबकि युवती अल्मोड़ा की निवासी है और इन दिनों हल्दूचौड़ में अपने रिश्तेदारों के पास रुकी हुई है। दोनों की जान-पहचान सिडकुल क्षेत्र में हुई थी और वे आपसी मित्रता के चलते कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में हड़कंपः काठगोदाम स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के टॉयलेट में मिला 7-8 माह का भ्रूण

पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की, जबकि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान कई ग्रामीण चौकी तक पहुंच गए और नाराजगी जताई, मगर पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए मामला शांत करा दिया।

उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को संदेह के चलते गुस्सा आ गया था, लेकिन जांच में कोई भी आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद खत्म कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440