
समाचार सच, लालकुआं। लालकुआं स्टेशन से मौत का एक ऐसा वाकया सामने आया हैै जो हैरान कर देने वाला है। ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।





जीआरपी पुलिस लालकुआं चौकी के प्रभारी नीरज जोशी ने बताया कि लालकुआं जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर आज प्रातः एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया कि संभवत ट्रेन से उतरने के चलते उक्त हादसा होने पर व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, इस मौके पर एएसआई चंद्रशेखर उपाध्याय, राजेश सिंह मेहरा, और भुवन भट्ट सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है, तथा मृतक के शव के पास से शिनाख्त करने के लिए कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ।
Lalkuan: Young man’s leg slipped while getting down from the moving train, found dead

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440