जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सरकारी जमीन की जांच के दौरान अचानक फायरिंग हो गई। घटना में हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान सहित दो लोगों को गोली लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, अवैध कब्जे की शिकायतों की जांच के लिए प्रशासनिक टीम गांव पहुंची थी। इसी दौरान जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और अचानक गोली चल गई।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

फायरिंग में सचिन चौहान के पेट में गोली लगी, जबकि एक अन्य ग्रामीण किशनपाल भी घायल हो गया। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस के साथ-साथ एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

फायरिंग के कुछ ही देर बाद मुख्य आरोपी अतुल चौहान ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी। वीडियो में उसने दावा किया कि उसने आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) में लाइसेंसी हथियार से गोली चलाई। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440