समाचार सच, देहरादून। राजधानी में जमीन घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रजिस्ट्री घोटाले की जांच अभी जारी थी कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला में जमीन दिलाने के नाम पर एक शिक्षिका से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका अनुराधा बिल्जवाण, जो वर्तमान में उत्तरकाशी के एक स्कूल में कार्यरत हैं, ने अपने रिश्तेदार संतोष गैरोला के साथ मिलकर देहरादून में जमीन खरीदने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने रामनरेश नौटियाल से संपर्क किया, जिसने सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लॉट 1.20 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया। 20 अप्रैल 2021 को विकासनगर स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज जमा किए गए। रामनरेश ने एक महीने में रजिस्ट्री दिलाने का वादा किया, जिसके बाद पीड़ितों ने उसे पूरी रकम सौंप दी।
लंबे समय तक रजिस्ट्री न मिलने पर जब पीड़ितों ने रामनरेश से संपर्क किया, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब पीड़ितों ने वकील और तहसील में जानकारी जुटाई, तो खुलासा हुआ कि रामनरेश न सिर्फ फर्जी व्यक्ति है, बल्कि उसने स्टांप शुल्क तक जमा नहीं किया था। जांच में यह भी पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री होनी थी, वह आरोपी की थी ही नहीं। जब पीड़ितों ने रामनरेश से जवाब मांगा, तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी रामनरेश के खिलाफ पहले से भी कई जमीन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ज्ञात हो कि देहरादून में लगातार बढ़ रहे जमीन घोटालों ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जालसाजों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य लोग इस तरह की ठगी से बच सकें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440