समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जोशीमठ से रायवाला जा रही सेना के जवानों से भरी एक बस बदरीनाथ हाईवे पर सोनल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी जवान सुरक्षित हैं और केवल कुछ को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही सोनल के पास पहुंची, चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया। लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खाई की ओर जाने से बचा लिया और पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। इस समझदारी से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई, वरना हादसा बेहद गंभीर हो सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें चोटें आई थीं, उन्हें 108 आपातकालीन सेवा के ज़रिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जवानों की जान बचाने वाले चालक की सूझबूझ की चारों ओर सराहना हो रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440