उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-PCS अफसरों के तबादले, रिद्धिम अग्रवाल को बनाया पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड शासन में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सोमवार देर रात यह सूची जारी की। हालांकि, तबादलों की यह सूची अपेक्षा से छोटी रही।

नई जिम्मेदारियां और बदलाव
कानून विभाग के आदेश के अनुसार, युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। वहीं, रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

यह भी पढ़ें -   आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतपेटियों की पर्याप्त व्यवस्था - सीडीओ

आईएएस आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। मनुज गोयल से ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई। हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त, जबकि अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन नियुक्त किया गया है।

वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया, जबकि नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार नियुक्त किया गया। पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

गृह विभाग में बड़े बदलाव
गृह विभाग ने भी कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं बनाया गया। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण और योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, कई PCS अफसरों के तबादले, विवेक कुमार राय को नैनीताल अपर जिलाधिकारी का जिम्मा

एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात नियुक्त किया गया। सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, अरुण भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी, जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात और स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440