उत्तराखण्ड में बड़े स्तर पर हुए आबकारी विभाग में तबादले, बदले गए कई जिलों के प्रभारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हुए है। गुरूवार को प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बदले गए। इस दौरान हरिद्वार और उधमसिंहनगर जैसे बड़े जिलों में भी बदलाव किया गया है।

उत्तराखंड आबकारी विभाग के अंतर्गत गुरुवार को कुछ बड़े बदलाव किए गए। शासन स्तर पर जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ जिलों में जिला आबकारी अधिकारी बदले जा सकते हैं। ऐसे में शासन ने आदेश जारी कर इन कयासों को सच साबित किया हैं।

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिये 6 नवंबर तक स्थित से अवगत कराने के निर्देश

जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव सिंह चौहान को उधम सिंह नगर जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। राजीव सिंह चौहान इससे पहले कई बड़े जिलों की कमान संभाल चुके हैं और तबादलों में उन्हें तवज्जों मिलती दिखती रही है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें बड़ा जिला मिलना तय माना जा रहा था। इधर पवन कुमार सिंह को पिथौरागढ़ का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। फिलहाल वह हरिद्वार जिले में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे। वहीं संजय कुमार को उत्तरकाशी का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, अब तक वह संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के कार्यालय में सम्बद्ध थे।

यह भी पढ़ें -   धनतेरस 2024: कब है धनतेरस का त्योहार, 29 या 30 अक्टूबर को?

इसके अलावा नाथूराम जोशी को जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक नाथूराम जोशी उधम सिंह नगर जिले में जिला आबकारी अधिकारी की अहम जिम्मेदारी देख रहे थे। तबादला सूची में आखरी नाम हरीश जोशी का है, जिन्हें हरिद्वार का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। हरीश जोशी फिलहाल पिथौरागढ़ में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440