देर रात इलैक्ट्रानिक्स शोरूम में लगी आग, शोरूम स्वामी के अनुसार हुआ लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें

Late night fire broke out in electronics showroom, according to showroom owner loss of lakhs

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में देर रात इलैक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा अधिकांश माल स्वाहा हो चुका था। आग से लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भाजपा का शक्ति प्रदर्शनः मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में निकाली भव्य बाइक रैली

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की चोरगलिया रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर रात राहगिरों ने धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना शोरूम स्वामी को दी गई। शोरूम स्वामी ने आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक अंदर रखे गीजर, फ्रीज, एलईडी, पंखे, इनवर्टर व इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जलकर स्वाहा हो चुके थे। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना माना जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440