हरिद्वार की हिंसा को लेकर राजभवन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष आर्य, किया अनुरोध- उचित कार्रवाई हो

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालते ही यशपाल आर्य प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और विधायको के साथ राजभवन रवाना हो गए। कांग्रेस ने राज्यपाल से हरिद्वार में हनुमान जयंती पर उपजे असंतोष पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

वहीं विधान सभा में पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री आर्य ने दो टूक अंदाज में कहा कि कांग्रेस सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि सरकार की हर बात का समर्थन किया जाएगा। राज्यहित और आमजन के हित के मामलों में कांग्रेस सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेगी। सरकारब को चौन से न बैठने दिया जाएगा। आर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए लोकायुक्त नितांत जरूरी है। कांग्रेस सरकार में लोकायुक्त के गठन की पूरी तैयारी की जा चुकी थी। वर्तमान सरकार लोकायुक्त को दबाकर बैठी है। कांग्रेस लोकायुक्त के गठन के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को लेकर भी कांग्रेस मुहिम छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि विधायको की नाराजगी जैसी बात नहीं है। विधायक उनके संपर्क में हैं। प्रीतम सिंह के क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है। इसलिए वे वही पर हैं। कुछ और विधायक भी आवश्यक कार्य से अलग अलग क्षेत्र में हैं। इसलिए वे न आ पाए। बकौल आर्य, हाईकमान में मुझे अहम जिम्मेदारी दी है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि सभी को साथ लेकर चलूंगा। रही बात गुटबाजी की तो कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं है, सब एक हैं।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440