नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के दो दिवसीय लॉकडाउन के निर्णय पर जताई आपत्ति

खबर शेयर करें

समाचार सच ब्यूरो, हल्द्वानी। राज्य के चार जिलों में लगाये के दो दिवसीय लॉकडाउन को लेकर विपक्ष ने सीएम पर जवाबी हमले करने शुरू कर दिये हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी महानगर की विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने सरकार के शनिवार व रविवार के लॉक डाउन के सरकार के निर्णय पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार से इस लॉक डाउन के औचित्य का कारण पूछा है। यहां जारी एक वीडियो बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरकार के शनिवार व रविवार के लॉक डाउन की सीधी मार सुबह रोटी कमाकर शाम को खाने वालों पर पड़ी है। सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा है कि आखिर ठेले वालों के लिए क्या निर्देश जारी किया गया है। अनलॉक में जैसे तैसे दुकानें खुली थी। एक-दो ग्राहक आने शुरू हुए थे, लेकिन इस लॉक डाउन के बाद अब यह क्रम टूटने लगा है। उनका कहना है कि शनिवार व रविवार को ही लोग डाउन कर कोरोना संक्रमण पर कैसे नियंत्रण होगा, इस बात को वह कतई नहीं मानती। उनका मानना है कि मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी, टेस्ट दर बढ़ाने से संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लेकिन सप्ताह में दो दिन लॉक डाउन का आदेश उत्तर प्रदेश की सरकार का नकल करना मात्र है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ा प्रदेश है। वह क्या कर रहा है क्या नहीं। उसकी परिस्थिति अलग है और हमारी परिस्थितियां अलग। ऐसे में इस लॉक डाउन का क्या औचित्य है। सरकार से सवाल किया है कि आखिर शनिवार व रविवार को लॉक डाउन क्यों किया गया? इसका जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440