बेहड़ द्वारा धरने पर बैठने के ऐलान पर समर्थन देने जायेगी डॉ0 इन्दिरा हृदयेश रुद्रपुर
समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने रुद्रपुर के पूर्व विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ को उनके पैतृक गांव मलसा जाने पर प्रशासन द्वारा उन पर ठोके गए मुकदमें को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है। नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में डीजीपी अनिल रतूड़ी से भी टेलीफोन पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि बेहड़ पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में बेहड़ ने 9 मई एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने सभी कांग्रेस जनों भी धरने में शामिल होने का आग्रह किया है ऐसे में अपनी पार्टी के नेता के समर्थन में उन्हें भी रुद्रपुर जाना होगा।
उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें खोले जाने पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया लेकिन एक वरिष्ठ राजनेता पर उनके पैतृक गांव जाने पर ही मुकदमा लगा दिया गया। उन्होंने सरकार से अपील की कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो इसके विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस विरोध करेगी और यदि सरकार ने जल्दी ही उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440