नेता प्रतिपक्ष ने क्वारंटीन सेंटरों में देखी व्यवस्थाएं, समस्याओं को लेकर सीएम से वार्ता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे क्वारंटीन सेंटरों में सुरक्षा के कोई इंतजामात नहीं किये जा रहे हैं। जिसके चलते क्वारंटीन की गई महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने लाॅक डाउन में आ रही कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है।

नेता प्रतिप्रक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उन्होंने गौलापार खेड़ा ग्राम सभा के गोविन्द ग्राम प्राइमरी स्कूल व प्राइमरी स्कूल सुल्तान नगरी में महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। जहां महिलाओं से वार्ता करने पर बताया गया कि उन्हें भोजन, चाय-पानी व सफाई आदि की सुविधा ग्राम प्रधानों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते उनके मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। इस समस्या पर उन्होंने मुख्यमं.ी से वार्ता कर क्वारंटीन सेंटरों में रखे गये लोगों की मेडिकल जांच कर उन्हें घर भेजने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने सही रिपार्ट आने पर सभी को 7 से 10 दिन में घर भेजने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण को जा रही स्कूली बच्चों से भरी टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार, सात बच्चे घायल

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि क्वारंटीन सेंटरों में हो रहे व्यय के लिए 10-10 हजार रूपये सभी ग्राम प्रधानों को देने का निर्णय लिया गया है। जिसके व्यय के परिपत्र ग्राम प्रधानों को शासन में जमा करने होंगे। संबंधित आदेश की प्रति भी जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। डाॅ हृदयेश ने बताया कि उन्होंने फल-सब्जी उत्पादकों के समक्ष आ रही कठिनाईयों के बारे में भी मुख्यमंत्री से वार्ता कर उपज खरीद सरकार के स्तर से करने को कहा है। साथ ही शराब कारोबारियों की समस्याओं से भी उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा उन्हें दिलाया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440