नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से यह किये सवाल…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। 7500 करोड़ रुपये सालाना स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय करने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नेता विपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में पूछा कि उन्होंने 2015 के अपने घोषणा पत्र में सरकारी अस्पतालों में 30,000 अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध कराने का जो वायदा किया था, उसका क्या हुआ?
उन्होंने यह भी वायदा किया था कि इसमें से अतिरिक्त 4000 बेड प्रसूति वार्ड के लिये होंगे।

इस हिसाब से जब आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में आई थी तब सरकार के अस्पतालों में 9817 बिस्तर बढ़कर 39817 हो जाने चाहिये थे। परंतु आश्चर्य की बात है कि अपने चार वर्ष से भी अधिक के कार्यकाल में दिल्ली सरकार 30,000 के स्थान पर मात्र 213 बिस्तर बढ़ाने में ही कामयाब हो पाई।

यह भी पढ़ें -   एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा में पुलिस को मिली सफलता, एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार

सरकार प्रसूति वार्डों में 4000 तो क्या एक भी अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था करने में असफल रही। सरकार अपने लक्ष्य का मात्र 0.71 प्रतिशत ही प्राप्त कर पाई। पत्रकार सम्मेलन में प्रवक्ता श्री हरीश खुराना, मीडिया सह-प्रभारी श्री नीलकांत बक्शी एवं मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।

श्री विजेन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उसका चुनावी घोषणा पत्र जुमलों का पिटारा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लगभग 50 महीने पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था कि वह दिल्ली में हर 1000 लोगों के लिये 5 बेड के अंतर्राष्ट्रीय मानदंड को भी सुनिश्चित करेगी। परंतु गत 50 महीनों के शासन के बावजूद भी यह अनुपात मात्र 2.99 प्रतिशत ही रहा। यदि सरकार अपने लक्ष्य में सफल हो जाती तो दिल्लीवासियों को प्राइवेट अस्पतालों के चंगुल से छुटकारा मिल जाता। किसी भी सरकार के लिये यह शर्म की बात है कि वह स्वास्थ्य सेवाओं के इतने प्रमुख मापदंड पर इतनी बुरी तरह पिछड़ जाये।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440