उत्तराखण्ड में शनिवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी की गहराई पर था। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप का झटका सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर चमोली कस्बे और उसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़-हल्द्वानी मार्ग पर भीमताल-हल्द्वानी के बीच भयानक सड़क हादसा, 3 की मौत, कई घायल

चमोली में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच यह भूकंप आया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिए शनिवार को बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।

उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन-5 में आता है, जहां छोटे-छोटे भूकंप के झटके अक्सर महसूस होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, हल्के झटके बड़े भूकंप की संभावना को कम करते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में सतर्क रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440