
समाचार सच, देहरादून। रक्तदान शिविर के मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ने जानकारी देते हुये बताया की अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के अंतर्गत देहरादून स्थित सभी लायंस क्लबों द्वारा 31 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से आईएमए ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डिस्ट्रिक्ट 321सी 1 के अनेक लायंस क्लबस् के पदाधिकारी एवं सदस्य स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। विशाल रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझते हुए रोगियों के जीवन की रक्षा करना तथा उनकी आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध करवाना प्रमुख है। शिविर के संयोजक लायन चंद्रगुप्त विक्रम, रीजन चैयरमैन ने बताया की डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के कैबिनेट के पदाधिकारी तथा लायंस क्लबो के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यगण बड़े उत्साह और उमंग के साथ इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान करेंगे। शिविर के संयोजक लायन चंद्रगुप्त विक्रम, लायन पीएस कालरा, लायन सुधीर मित्तल जोन चैयरमैन, लायन अनिता सिंह जोन चैयरपर्सन तथा मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल द्वारा रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी करने की जानकारी प्रदान की गई। रक्तदान शिविर के मीडिया प्रभारी तथा अपने जीवन में 124 वार रक्तदान करने वाले लायन योगेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्री ने बताया कि कोई भी स्वस्थ पुरुष, महिला 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से पूर्व डाक्टर्स द्वारा रक्तदान के इच्छुक अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, वजन और उनके हिमोग्लोबिन की जांच कर सही पाए जाने पर ही उनका रक्त लिया जा सकेगा। किसी भी जांच में कमी होने पर उनका रक्त नहीं लिया जा सकेगा। डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अश्वनि कांबोज का उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। शरीरो में बहने वाला यह रक्त किसी बाजार, गलियों मोहल्लों चौराहों या माल्स में नहीं मिलता, इसे मानव द्वारा रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचाने में काम आता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440