रेस्तरा में परोस रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक को अवैध रूप से रेस्तरा में शराब परोसने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जबकि क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को 52 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशमहल स्थित एक रेस्तरां में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस टीम ने उक्त रेस्तरा में छापेमारी की। जहां रेस्तरा स्वामी ग्राहकों अवैध रूप से शराब परोसते पाया गया। इस बीच शराब पीने वाले तो मौके का फायदा उठा भाग निकले लेकिन पुलिस ने रेस्तरां संचालक हिम्मत सिंह मेहरा पुत्र पीएस मेहरा निवासी ग्राम जौरासी थाना भवाली को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

52 देशी शराब के पव्वों के साथ अभियुक्त दबोचा
वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक युवक उन्हें संदिग्धावस्था में खड़ा मिला। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी दमुवाढूंगा बताया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   च्यवनप्राश शरीर को ऊर्जा से भरपूर और बीमारियों से दूर रखता है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440