समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक को हेडफोन लगाकर गाना सुननाभारी पड गया। रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हेडफोन से गाना सुन रहे युवक की ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के बनभूलपुरा के इंदिरानगर के रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय समीर पुत्र शफीउद्दीन निवासी इंदिरानगर हेडफोन लगाकर मोबाइल से गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। गाना सुनने की धुन में मगन समीर को शायद यह भी आभास नहीं हुआ कि उसकी मौत इसी रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है। आज शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे इलेक्ट्रिक इंजन रूटीन चेकप कर रहा था। इसी इंजन की चेपट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर नजदीक लोगों ने आनन-फानन में उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर सूचना के बाद मृतक समीर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440