

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुझे मत काटो (पेड़ों की पीड़ा)े, स्वच्छ भारत, इतिहास की झलक तथा देशभक्ति गीत की अनोखी प्रस्तुति की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सबसे अच्छी शिक्षा है। समाज को हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों की जरूरत है। अगर बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो उसके अंदर दूसरे क्षेत्र में प्रतिभा हो सकती है। उसको हमें तरासने की जरूरत है। अध्यापक बच्चों के ही नहीं वह समाज के भी मार्गदर्शक है। विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी के मेयर डॉ० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। प्रधानाचार्या श्रीमती शांति जीना ने सभी अतिथियों व आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात सर्व प्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ वेदपाठ के साथ किया गया। उसके पश्चात गणेश वंदना स्वागत गीत और बच्चे का नृत्य, बार्बी डासर कराटे, मुझे मत काटो (पेड़ों की पीड़ा), इंग्लिश डांसर देशभक्ति गीत, जोहारी शौका डांस स्वच्छ भारत, कव्वाली और कुमाऊनी डांस की सुंदर प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर उपस्थित लोगों मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान मां और बच्चों द्वारा भी एक सुंदर प्रदर्शन दिया गया। जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की संचालन की भूमिका में सर्वप्रथम खुशबू बिष्ट, नीतू बिष्ट, ज्योति रावत, हेमलता तिवारी और सभी शिक्षकों का पूर्ण योगदान रहा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस दौरान वर्षभर के कार्यक्रम के लिए प्रथम स्थान पर टैगोर सदन, द्वितीय- गांधी सदन, तृतीय नेहरू सदन तथा चतुर्थ- शास्त्री सदन की टीम को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही अत्यधिक परिश्रमी छात्र के रूप में अनिकेत नेगी और माही राठौर को विद्यालय द्वारा सर्वाेत्तम छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया और वर्षभर में उच्चतम उपस्थिति के लिए अध्यापिका श्रीमती नीतू बिष्ट जी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता बोरा, कौशलेन्द्र भट्ट, कल्पना रावत, कुसुम दिगारी, उर्विशी बोरा सहित भारी संख्या में अभिभावक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। Little Flower School’s anniversary celebrated with pomp, children enthralled people with colorful presentation (क्रमशः नीचे पढ़िए)
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दिखायी खूबसूरत व संदेश देने वाली प्रस्तुति का एक दृश्य–







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440