दिल्ली में एक सप्ताह और बढ़ाया लॉकडाउन, राजधानी में सोमवार से शुरू किया जायेगा टीकाकरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सात दिन का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लॉकडाउन तीन मई को शाम पांच बजे खत्म होना था। अब यह दस मई तक जारी रहेगा। नए लॉकडाउन के तहत भी वही प्रतिबंध और छूट जारी रहेंगी। इसी के साथ दिल्ली सरकार ने सोमवार से तीसरे चरण के टीकाकरण का भी एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

आपको बता दे कि इस बीच कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या में और वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को चार लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए। मरने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा रही। दिल्ली में दैनिक संक्रमण पिछले 24 घंटो में 27,000 रहे। इस दौरान 375 लोगों की जान गई। यह तेरहवां दिन है जब राजधानी में दैनिक संक्रमण बीस हजार से भी ज्यादा पाए गए हैं। दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए किया। राजधानी में 19 अप्रैल को लाकडाउन हुआ था। यह शुक्रवार को खत्म होना था लेकिन अब यह दस मई तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440