उत्तराखण्ड में रबर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रबर फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

दिल्ली निवासी मनीष जैन की इस फैक्ट्री में टायरों की लेयर बनाने का काम होता था। सुबह करीब पांच बजे अचानक फैक्ट्री से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440