तूफान व बारिश से जन-धन की हानि

खबर शेयर करें

तीन की मौत, कई गौशाला, दीवारें व पेड़ हुए धराशायी

समाचार सच, हल्द्वानी/रुद्रपुर। उत्तराखंड में तूफान व बारिश के कारण कई जगह जन-धन की काफी हानि हुई है। इस मौसम में जहां ऊधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग जगहों में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं नैनीताल जनपद के हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान ने अपना कहर दिखाया। यहां कई जगहों में गौशालायें, घरों की दीवारें धराशायी हो गये है। साथ ही कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों बिजली गुल हो गयी।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में बंडिया भट्टा निवासी निंदर कौर उम्र 42 पत्नी हरजिंदर सिंह तूफान के आने से छत पर सूख रहे कपड़े उतारने चली गई। उसके पीछे अपने मायके आयी उसकी काशीपुर निवासी बेटी लवजीत कौर भी छत पर चली गई। तभी उनके पड़ोस के दो मंजिला भवन की दीवार धड़ाम से गिर गई। जिसकी चपेट में आने से निंदर कौर व लवजीत गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां निंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   सावन मास 2025: इस श्रावण मास में कितने सोमवार, कितने प्रदोष और पूजा के शुभ मुहूर्त, विधि

इधर बाजपुर के ग्रामपंचायत नमुना निवासी 35 वर्षीय बाबू राम सैनी पुत्र छोटेलाल सैनी हीरो एजेंसी पर कार्य करके अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में दयोहरी में मुख्य हाईवे पर पेड़ गिरने से बाबू राम गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

उधर आंधी व बारिश के कारण रामेश्वरपुर लालपुर क्षेत्र में पेड़ गिरने की चपेट में आने से पंतनगर जवाहरनगर नगला निवासी 38 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र केशर सिंह तेज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सूचना पर एंबुलेंस 108 रुद्रुपर जिला चिकित्सालय लेकर आयी। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   बारिश के मौसम में ऐसे रखें सावधानी जिससे न हो परेशानी

नैनीताल जनपद हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में भी तूफान व बारिश ने अपना कहर दिखाया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़ गिरने व गौशालायें धराशायी होने की सूचना आयी है। यहां तूफान के कारण कुरिया गाँव ग्राम सभा में पंकज निगल्टिया पुत्र स्वः बालम सिंह तथा प्रमोद सनवाल की गौशालायें तहस नहस हो गयी। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति द्वारा मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को शासन से मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440