समाचार सच, देहरादून। समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में पकौड़े तलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द नियुक्ति नहीं देती है तो बड़ा आंदोलन होगा। एलटी चयनित बेरोजगारों ने निदेशालय पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि चयन के बाद भी सरकार नियुक्ति नहीं दे रही। जिससे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग के रवैए से बेरोजगार परेशान हैं। ऐसे में अगर कोई बरोजगार कोई कदम उठाता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सरकार ने हमें उग्र आंदोलन और आमरण अनशन करने पर मजबूर कर दिया है।
प्रदर्शन करने वालों में अंकित डंगवाल, विनय जमलोकि, अनुज भट्ट, परवेंद्र सजवान, हरीश बंगवाल, रितेश सिंह, सोहन नेगी, गुडमोहन, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, नेहा, सोनू जोशी, महिपाल बिष्ट, विनिता, किरन, अमृता और महिपाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440