मदन कौशिक का मौन व्रत एक ढकोसला : धीरेंद्र प्रताप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के तथाकथित कांग्रेस की सद्बुद्धि हेतु दिए जा रहे मौन व्रत को ढकोसला बताया है। उनका कहना है कि बेहतर होता सत्तारूढ़ पार्टी के जिम्मेदार अध्यक्ष होने के नाते वह अपनी सरकार पर लगाम लगाते परंतु आज जब कांग्रेस राज्य के तमाम जनपदों में कोरोना के इस भीषण और भयावह काल में जनता के साथ खड़ी है। भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने धरना देने का ढकोसला करने का ड्रामा करने का फैसला किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के मुख्यमंत्री भाजपा के अध्यक्ष और मंत्रियों का आचरण देख रही है जो उत्तराखंड के तमाम जनपदों में कोरोना के चलते हो रही मौतों पर मूकदर्शक बने हुए हैं। और कोरोना के चलते राज्य के निर्दाेष लोगों की मौतों के आंकड़े छुपाने में लगे हैं। उन्होंने मदन कौशिक की बुद्धि भ्रष्ट होने की बात कहते हुए कहा कि बजाय कुछ सार्थक कार्य करने के वह ष्पर उपदेश कुशल बहुतेरे की उक्ति को सार्थक करने में लगे हैं।ष् उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के लोगों को नसीहत ना दें। उनके खुद विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेक लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं। इस पर उन पर नरसंहार का लेकर मुकदमा चलना चाहिए। जनता ने जब उन्हें चुना है तो लोगों की जानमाल की रक्षा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे घर घर उपचार कार्यक्रम से भाजपा नेतृत्व बौखला गया है और यही कारण है कि गांधीवादी सत्याग्रह का भाजपा अध्यक्ष मजाक उड़ाते दिखाइए दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक को चाहिए कि सत्ता उनके हाथ में है तो वे दिल्ली जाकर राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु के नौजवानों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। जो कोरोनावायरस तीसरी लहर आने वाली है उसकी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार को तैयार कराएं और राज्य भर के बच्चों पर ब्लैक फंगस का जो खतरा मंडरा रहा है उससे राज्य की भावी पीढ़ी की रक्षा हेतु उपाय करें। बजाय उसके जो कार्य विपक्ष को करने चाहिए वह कार्य भी अपने हाथ में लेने में लग गए हैं जिससे वह उपहास का प्रतीक बन गये है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440